मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- दरोगा की कोठी मार्केट क्षेत्र करीब छह दशक से आबाद है, जिसमें 500 से अधिक दुकानें और 50 हजार से अधिक आबादी है। यह क्षेत्र अव्यवस्थाओं का शिकार है, जहां गंदगी और जलभराव आम समस्या है। नालों की सफाई न होने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती, जिससे बरसात में सड़क पर जलभराव होता है। इसके अलावा, बीच आबादी में पशु डेयरियां संचालित हैं, जिनका गोबर नालियों में बहाया जाता है, और विद्युत ट्रांसफॉर्मर बिना सुरक्षा के रखे गए हैं। स्थानीय लोग नगर पालिका से मार्केट क्षेत्र का सुनियोजित विकास चाहते हैं। ---- दरोगा की कोठी मार्केट क्षेत्र मुजफ्फरनगर। शहर के शामली रोड से शुरू होकर गांव सुजडू तक जाने वाले मार्ग पर दरोगा की कोठी मार्केट क्षेत्र स्थित है, जो पिछले पांच दशक से अधिक समय से आबाद है। इस मार्केट क्षेत्र में पांच सौ से अधिक...