मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- नगरपालिका के वार्ड संख्या-43 के अधीन पॉश कॉलोनी करीमनगर में 32 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है, जिनमें अधिकांश उद्योगपति, कारोबारी व सरकारी सेवारत हैं। वर्तमान में करीमनगर टूटी सड़कों के साथ ही लचर सफाई व्यवस्था के चलते बदहाल स्थिति में है। कॉलोनी के मुख्य मार्ग का नाला निर्माण अधर में ही छोड़ दिए जाने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही, जिससे गंदा पानी सड़कों पर ही भरता है। यही नहीं, सफाई कर्मचारी नियमित रूप से नहीं आते और जो आते भी हैं तो वे वार्ड संख्या-46 के सीमा विवाद में उलझकर बिना सफाई किए ही लौट जाते हैं, जिससे लोगों को अपने घरों के बाहर खुद ही सफाई करनी पड़ रही है। वहीं, गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण पूरे क्षेत्र में भारी जलभराव हो जाता है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सा...