मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- शहर के जानसठ रोड स्थित गुलशन विहार कॉलोनी को बसे हुए तीन दशक से अधिक समय होने के बावजूद यहां पूरी तरह से सुविधाओं का अभाव है। टूटी सड़कों के साथ ही पक्की नालियों का अभाव और कॉलोनी के बाहर मुख्य मार्ग पर भी नाला न होने के कारण गंदे पानी की निकासी बड़ी समस्या बन चुकी है, जिससे बरसात में इस पूरे क्षेत्र में भारी जलभराव हो जाता है। वहीं, सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल होने के चलते कॉलोनी की सड़कें और खाली पड़े प्लॉट्स कूड़ा व गोबर डालने का अड्डा बन चुके हैं, जिसके चलते यहां संक्रामक रोग फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। कॉलोनी के साथ ही मुख्य मार्ग पर भी स्ट्रीट लाइटें न होने से रात्रि में आवागमन मुश्किल हो जाता है। गुलशन विहार कॉलोनी की स्थापना तीन दशक से अधिक समय पहले हुई थी, लेकिन इतना अधिक समय बीतने के बावजूद अब...