मुजफ्फर नगर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरनगर व बिजनौर के रूप में दो लोकसभा और पुरकाजी व सदर के रूप में दो विधानसभाओं में शामिल नगर पालिका का वार्ड संख्या-22 मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। वार्ड में समाहित सात कॉलोनियां पहले दो ग्राम पंचायतों का हिस्सा थीं, जो नगरपालिका के सीमा विस्तार के बाद वार्ड-22 में शामिल हुईं। करीब 35 हजार की बड़ी आबादी व 11,600 मतदाताओं वाले इस वार्ड में अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इसके साथ ही पथ-प्रकाश व्यवस्था, गंदे पानी की निकासी और पेयजल आपूर्ति की समस्या से भी वार्ड निवासी जूझ रहे हैं। ऐसे में स्थानीय निवासियों को सुविधाओं रूपी मरहम मिले तो उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो सकता है। ------ सीमा विस्तार के दो साल बाद भी बदतर हैं हालात -- मुजफ्फरनगर। नगरपालिका के वार्ड संख्या-22 के तहत शांतिनगर, बचन सिंह कॉलोनी, ...