मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- जौली रोड मार्केट क्षेत्र डेढ़ किलोमीटर लंबा है, जिसमें एक हजार से अधिक दुकानें और तीन बड़ी कॉलोनियां हैं। यह मार्केट क्षेत्र एक दर्जन से अधिक गांवों को शहर से जोड़ता है, लेकिन गंदगी और जलभराव की समस्या से परेशान है। नाला निर्माण न होने से गंदे पानी की निकासी नहीं होती, जिससे बरसात में जलभराव होता है। स्ट्रीट लाइटें नहीं होने से रात्रि में अंधकार रहता है, जिससे हादसे होते हैं। हाईवे स्थित मुख्य मार्ग के कट को बंद करने से मार्केट का कारोबार 40% तक कम हो गया है, जिससे कारोबारी परेशान हैं। ---- जौली रोड मार्केट मुजफ्फरनगर। शहर का जौली रोड मार्केट क्षेत्र करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा है, जो सीधे जाकर दिल्ली-दून हाईवे से जुड़ा है। इस मार्ग के माध्यम से मूसा बिलासपुर, धंधेड़ा, सिखरेड़ा, भिक्की, भंडूरा, आसफनगर, मिर्जा टिल्ला, ...