मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- जिला अस्पताल में मरीज- तीमारदारों का बुरा हाल है। मरीजों को चिकित्सक से उपचार कराने के लिए ओपीडी से लेकर जांच प्रयोगशाला, औषधित वितरण कक्ष से लेकर चिकित्सक से परामर्श कराने के लिए पर्ची बनवाने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है। इतना ही नहीं अस्पताल में कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। खासतौर से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर अधिकांश चिकित्सक ओपीडी में समय से नहीं बैठते, ऐसे में मरीज व तीमारदारों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। ----------------- जिला अस्पताल में रोजाना 1200 से मरीजों का ओपीडी -वायरल बुखार, सर्दी-खांसी और बदन दर्द के मरीजों की संख्या ज्यादा -बढ़ती भीड़ को देखते हुए अस्पताल के फिजीशियन, ईएनटी विशेषज्ञ और हड्डी रोग विभाग में सबसे...