मुजफ्फर नगर, मार्च 7 -- नगरपालिका के वार्ड संख्या-32 में मोहल्ला जनकपुरी, इंदिरा कॉलोनी, त्यागी कॉलोनी व महमूदनगर आंशिक समाहित हैं। वार्ड की कुल आबादी करीब 48 लाख हैं, जिनमें 13 हजार से अधिक मतदाता शामिल हैं। मोहल्ला जनकपुरी शहर के सबसे निचले इलाके के रूप में चिन्हित है, जहां जरा सी बारिश भी सड़कों पर भारी जलभराव के रूप में स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कें, कच्ची नालियां, स्ट्रीट लाइटों की कमी और गर्मियों के मौसम में दूषित पेयजल आपूर्ति भी क्षेत्र की प्रमुख समस्या हैं। यदि इन समस्याओं का निराकरण हो जाए तो वार्ड-32 एक आदर्श वार्ड बनकर उभर सकता है। ----- समस्याओं की भरमार, कैसे हो निदान -- मुजफ्फरनगर। नगरपालिका का वार्ड संख्या-32 रुड़की रोड पर स्थित है, जो शहर का सबसे निचला इलाका माना जाता है। वार्ड में...