मुजफ्फर नगर, अप्रैल 19 -- जिला मुख्यालय पर प्रकाश चौक के पास स्थित करीब 125 साल पुराने कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं को सीमित स्थान के चलते गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कचहरी परिसर में स्थित सिविल बार एसोसिएशन की स्थापना को सौ साल पूरे हो चुके हैं, जिसमें स्थापना के समय मात्र 32 अधिवक्ता थे, जो अब बढ़कर 510 हो चुके हैं। अधिवक्ताओं की संख्या के सापेक्ष यहां मात्र दो सौ ही चैंबर हैं और जगह की कमी से नए चैंबर बनाने के लिए परिसर में जगह ही नहीं है। इसके साथ ही वाहन पार्किंग स्थल न होने से अधिवक्ता व वादकारियों के वाहनों को चैंबरों के आगे खड़ा करना पड़ता है। सिविल बार एसोसिएशन परिसर में बैंक शाखा व एटीएम की भी जरूरत है, ताकि अधिवक्ताओं को बैंक संबंधी कार्यों के लिए बाहर न जाना पड़े। ---------- सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय प...