मुजफ्फर नगर, मार्च 2 -- शहर में गुदड़ी बाजार, आर्य कन्या पाठशाला वाली गली, भगतसिंह रोड व शिवचौक के आसपास के क्षेत्र में जूते की खरीद-फरोख्त के बड़े बाजार हैं। जनपद में जूता कारोबार से करीब तीन हजार परिवार जुड़े हुए हैं। शहर क्षेत्र में करीब 120 व जनपद में पांच सौ से अधिक जूता कारोबारी हैं। जनपद में जूतों की खरीद-फरोख्त से करीब 50 करोड़ रुपये सालाना का कारोबार होता है। जूता कारोबारियों का कहना है कि सुविधाएं मिले तो उनका कारोबार तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा। मुजफ्फरनगर। शहर का गुदड़ी बाजार जूता कारोबार का जनपद का सबसे बड़ा हब है। इसके बावजूद यहां बुनियादी सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव है। गुदड़ी बाजार व्यापार संगठन के सचिव संजय जैन ने बताया कि मार्केट में पूरे जनपद से थोक व्यापारियों के साथ ही आम नागरिक भी बड़ी संख्या में जूते-चप्पल खरीदने आ...