मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- शहर के बीच स्थित दुर्गा मार्केट के कारोबारी गंदगी व जाम से जूझ रहे हैं। यहां कपड़े की थोक, रिटेल कारोबार की 250 से अधिक दुकानें हैं। फिर भी सुनवाई नहीं हो रही। इनसे एक हजार से अधिक परिवारों की आजीविका जुड़ी है। मार्केट की मुख्य समस्या बदहाल सफाई व्यवस्था और सार्वजनिक शौचालय से पानी निकासी न होना है। इसके चलते यहां पूरे मार्केट में बदबू रहती है, वहीं सफाई कर्मचारी नियमित रूप से नहीं आने के कारण दुकानों के बाहर कूड़े व गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। इससे कारोबारी परेशान हैं। मार्केट में पार्किंग की भी भारी समस्या है। वहीं, मार्केट क्षेत्र में दो स्कूल हैं, जिनकी छुट्टी के समय मार्केट में भयंकर जाम से जूझना पड़ता है। शहर के बीच स्थित बाग जानकीदास स्थित दो मंजिला दुर्गा मार्केट में 250 से अधिक दुकानें हैं, जिनमें मुख्यत...