मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- खादरवाला मार्केट में 250 दुकानें हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। नालियां पांच दशक से नहीं बनी हैं और सड़क दो दशक पुरानी है। इससे नालियों की सफाई नहीं हो पाती और गंदा पानी सड़क पर भर जाता है, जिससे कीचड़ बन जाता है। घरों के सामने टूटे बिजली के खंभे और जर्जर तार झूल रहे हैं। व्यापारियों ने नगर पालिका से मार्केट का सुनियोजित विकास कराने की मांग की है। ---- खादरवाला मार्केट मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला खालापार के फक्करशाह चौक से मोहल्ला प्रेमपुरी के बीच स्थित खादरवाला मार्केट शहर के सबसे पुराने मार्केट में एक है, जहां करीब ढाई सौ दुकानें हैं। मिश्रित आबादी वाले इस मार्केट क्षेत्र में दोनों समुदाय के लोगों की दुकानें हैं। इसके साथ ही यहां दोनों वर्ग के धर्मस्थल भी हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग पूजा व इबादत करने पहु...