मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 27 -- शहर के नई मंडी क्षेत्र के कूकड़ा रोड स्थित मार्केट में 300 से अधिक दुकानें हैं और 1200 से ज्यादा परिवारों की आजीविका का केन्द्र है। इन व्यापारियों से रोजारा लगभग 60-70 लाख रुपये का कारोबार हो रहा है। लेकिन मार्केट के व्यापारी अनेक सुविधाओं से वंचित हैं। सड़कों में गड्ढे और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलभराव की समस्या रहती है। व्यापारी और स्थानीय लोग सड़क किनारे कूड़ा डाले जाने से परेशान हैं। कूकड़ा रोड व्यापारी नगर पालिका से कूड़ा डालने पर रोक लगाने, पेयजल की उचित व्यवस्था और सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने टूटी सड़कों की मरम्मत किए जाने को बहुत जरूरी बताया। मुजफ्फरनगर। शहर के नई मंडी क्षेत्र में स्थित कूकड़ा रोड मार्केट के व्यापारी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ...