मुजफ्फर नगर, अगस्त 2 -- कुंदनपुरा मार्केट शहर का एक संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जिसमें 300 से अधिक दुकानें हैं। अधिकांश दुकानें होलसेल कारोबार से जुड़ी हुई हैं और देहात क्षेत्र के छोटे दुकानदार यहां से माल खरीदने आते हैं। मार्केट की प्रमुख समस्याओं में हनुमान चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी ऊंची पुलिया शामिल है, जिससे माल ढोने वाले वाहन अक्सर पलट जाते हैं और माल खराब हो जाता है। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे की कमी, बिजली के खंभों पर केबल तारों का जंजाल और पाइप लाइन के बार-बार फटने से जलभराव जैसी समस्याएं भी व्यापारियों के लिए बड़ी चुनौती हैं। मुजफ्फरनगर। शहर का कुंदनपुरा मार्केट क्षेत्र एक ओर लोहिया बाजार और दूसरी ओर बघरा तांगा स्टैंड से जुड़ा है। मार्केट क्षेत्र में 300 से अधिक दुकानों के साथ ही दोनों समुदाय की आबादी है, ज...