मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- त्योहारी सीजन में जहां बाजारों में रौनक बढ़ जाती है, वहीं शहर के प्रमुख सर्राफा बाजार और भगत सिंह मार्केट में अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या बनकर उभरता है। इस कारण न केवल यहां आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि करोड़ों रुपये का व्यापार भी प्रभावित होता है। हर साल करवा चौथ, दीपावली जैसे बड़े त्योहारों पर बाजारों में लाखों ग्राहक खरीदारी करने पहुंचते हैं। प्रशासन की ओर से कोई ठोस योजना न होने के चलते हालात बेकाबू हो जाते हैं। अतिक्रमण के कारण सर्राफा और भगत सिंह बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। दुकानों के आगे फड़ लगाने वाले सड़क पर कब्जा जमा लेते हैं। इससे न सिर्फ रास्ते संकरे हो जाते हैं, बल्कि ट्रैफिक ठप हो जाता है। वाहनों की कतारें लग जाती हैं, और लोग घंटों जाम में फंसे रह...