मुजफ्फर नगर, फरवरी 17 -- ऊंचे-नीचे रास्ते, न सड़कें, न नाले-नालियां, न बिजली के खंभे, न पथ-प्रकाश व्यवस्था, न पेयजल और पानी निकासी न होने के कारण जगह-जगह हर समय रहने वाला जलभराव। यह हकीकत है रुड़की रोड स्थित वार्ड-15 की। यहां 60 हजार की बड़ी आबादी निवास करती है। इस क्षेत्र को नगरपालिका में शामिल हुए डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन यहां के हालात आज भी पूरी तरह से नारकीय ही हैं। रुड़की रोड से सटा होने के बावजूद हालात पूरी तरह बदतर शहर के बीच स्थित वार्ड-15 रुड़की रोड से एकदम सटा हुआ है। यह पूरा क्षेत्र पहले ग्राम पंचायत शाहबुद्दीनपुर में शामिल था। करीब दो साल पूर्व यह क्षेत्र सीमा विस्तार के बाद नगरपालिका के वार्ड-15 के रूप में अस्तित्व में आया था, जहां से चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुनीता ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद डेढ़ साल ...