मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- शहर के भगतसिंह रोड पर स्थित कटहरा मोचियान मार्केट सौ साल से भी अधिक पुराना है। पुराना मार्केट होने के चलते यहां सड़कें काफी संकरी हैं, जिनमें डेढ़ सौ से अधिक दुकानें हैं। यहां मुख्यत: कॉस्मेटिक, ज्वैलरी, कपड़े व जूते की दुकानें हैं, जहां से एक हजार से अधिक परिवारों की आजीविका चलती है। शहर सबसे पुरानी मार्केट में शुमार कटहरा मोचियान में प्रतिमाह दस करोड़ से भी अधिक का कारोबार होता है, लेकिन इसके बावजूद मार्केट में मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह अभाव है। पार्किंग स्थल न होने के चलते संकरी गलियों में दुकानों के बाहर ही बाइकें खड़ी की जाती हैं, जिससे पैदल निकलने का भी रास्ता नहीं बचता। इसके साथ ही मार्केट में सार्वजनिक शौचालय, पेयजल की भी समस्या है और बिजली के खंभों पर तारों का जंजाल रहता है, जिससे आए दिन चिंगारियां उठत...