मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- बोले मुजफ्फरनगर : कच्ची सड़क और जलभराव से जूझ रहे लोग अमित विहार कॉलोनी अमित विहार कॉलोनी विस्तारीकरण के बाद नगर पालिका में शामिल हुआ, लेकिन शहर का हिस्सा बनने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कच्ची और जर्जर सड़क के कारण बरसात होते ही जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिस कारण जगह-जगह किचड़ होने से लोगों को आवागमन करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। नाली निर्माण के दौरान बड़े नाले में निकासी के लिए लगाए गए पाइप भी मानकों के अनुसार नहीं लगाए हैं, जिस कारण पानी की निकासी नहीं होने से घरों के सामने ही जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। वहीं स्ट्रीट लाइटों का निर्माण नहीं होने के कारण शाम होते ही कॉलोनी सहित मुख्य मार्ग पर अंधेरा छा जाता है, जिससे लोगों...