मुजफ्फर नगर, मई 30 -- सरकुलर रोड मार्केट क्षेत्र में सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की कमी है। पार्किंग और वॉशरूम की अनुपलब्धता से ग्राहकों और राहगीरों को परेशानी होती है। समय पर सफाई न होने से सड़कों पर कूड़ा और गोबर जमा होता है। तेज रफ्तार बसों और डग्गामार वाहनों से स्कूली बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। असामाजिक तत्वों का जमावड़ा और घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे व्यापारी स्थायी पुलिस पिकेट या चौकी की मांग कर रहे हैं। ----- मुजफ्फरनगर। शहर का सरकुलर रोड कई पॉश कॉलोनियों के साथ ही दस से अधिक स्कूल-कॉलेज और बीएसए, श्रम विभाग व गन्ना विभाग समेत कई सरकारी दफ्तर होने के चलते वीआईपी क्षेत्र में शुमार है। शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाला डायट और केंद्रीय विद्यालय भी सरकुलर रोड पर ही स्थित है। इसके साथ ही यहां 500 से अधिक दुकान व शोरूम के साथ ही जज कॉलोन...