मुजफ्फर नगर, मई 25 -- शहर के शामली रोड पर एक हजार से अधिक दुकानें हैं। यहां हर माह करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। यहां मार्केट में प्रमुख रूप से मोबाइल व एसेसरीज, पेंट्स, रेडीमेड गारमेंट, किराना व इलेक्ट्रॉनिक्स समेत अन्य उत्पादों की बिक्री होती है। शामली रोड पर मुख्यत: ग्रामीण क्षेत्र से ग्राहक सामान खरीदने आते हैं, जिन्हें बुढ़ाना मोड़ व ईदगाह पुलिस चौकी के सामने से होकर आना पड़ता है। मार्केट के व्यापारियों की मुख्य समस्या दुकानों के सामने वाहनों की भीड़, अवैध पार्किंग, कूड़ा न उठना, सार्वजनिक शौचालय, पार्किंग स्थल की कमी आदि हैं, जिनका समाधान हो जाए तो यहां का कारोबार दोगुने तक बढ़ सकता है। ------- शहर के शामली रोड पर बघरा तांगा स्टेंड से शामली बस स्टैंड तक एक हजार से अधिक दुकानें हैं, जिन पर मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र से ग्राहक ख...