मुजफ्फर नगर, सितम्बर 14 -- शहर के मेरठ रोड पर जिलाधिकारी आवास के पीछे स्थित अंबा विहार की गिनती प्रॉपर्टी और लोकेशन के लिहाज से वीवीआईपी कॉलोनी के रूप में होती है, लेकिन यहां के निवासी मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। यहां के 40 फुटा रोड पर सड़कें व पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं तो कई स्थानों पर पक्की नालियां ही नहीं हैं और सीवर भी धंस चुके हैं। यहां की सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह लचर हैं और जगह-जगह कूड़े व गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। नालों की नियमित रूप से सफाई नहीं होने से ये पूरी तरह गंदगी से चोक हो चुके हैं, जिससे गंदे पानी की निकासी हो ही नहीं पाती। वहीं, क्षेत्र के हैंडपंप भी खराब स्थिति में हैं और खंभों पर तार व केबल के जंजाल होने से शॉर्ट सर्किट का भी खतरा रहता है। स्थानीय निवासी नगरपालिका प्रशासन से सभी समस्याओं को सुनियोजि...