मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- शहर के बीच स्थित 60 साल से भी अधिक पुरानी ओल्ड एसडी मार्केट के व्यापारी समस्याओं से त्रस्त हैं। करीब 150 दुकानों वाले इस मार्केट में सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण और वाहन पार्किंग व्यवस्था की कमी है, जिससे मार्केट के अधिकांश व्यापारी परेशान हैं। मार्केट में साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होने से जहां-तहां फैली गंदगी व कूड़े के ढेर के साथ ही पानी निकासी की भी व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही मार्केट में जर्जर बिजली के तारों के जंजाल से बरसात के समय दुकानों के शटर में उतरने वाले करंट से भी मार्केट के व्यापारी अनजाने हादसे की आशंका के चलते दहशत में रहते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन कारोबार से व्यापार में आ रही गिरावट से भी यहां के कारोबारी परेशान हैं जो इसे सीमित किए जाने की मांग सरकार से कर रहे हैं। ----- ओल्ड एसडी मार्केट मुजफ्फ...