मुजफ्फर नगर, जुलाई 28 -- केवलपुरी मार्केट में 500 से अधिक दुकानें हैं, जिनमें फर्नीचर शोरूम, किरयाना स्टोर, मेडिकल स्टोर और फल-सब्जी की दुकानें शामिल हैं। यह मार्केट करीब 1000 परिवारों की आजीविका का साधन है, जिसका दैनिक कारोबार लगभग 50 लाख रुपये है। बावजूद इसके, मार्केट में सुविधाओं का अभाव है। टूटी सड़कें, जलभराव और जर्जर बिजली तारों की समस्या से कारोबारी और स्थानीय लोग परेशान हैं। कई बार शिकायत के बावजूद नगर पालिका और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा कोई समाधान नहीं किया गया है, जिससे समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। कारोबारियों और स्थानीय लोगों ने समाधान की अपील की है। मार्केट के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी के लिए मौजूद तालाब पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिस कारण बरसात में पानी की निकासी नह...