मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- कूकड़ा रोड मार्ग शहर के भोपा रोड व जानसठ रोड के बीच स्थित मुख्य बाजार है, जहां 500 दुकानें और 1000 परिवारों की आजीविका चलती है। यहां रेस्टोरेंट, फर्नीचर शोरूम, किरयाना स्टोर और मेडिकल स्टोर सहित फल सब्जियों का कारोबार संचालित होता हैं, जिनका दैनिक कारोबार लगभग 50 लाख रुपये है। लेकिन कूकड़ा रोड मार्केट सुविधाओं से वंचित है। सड़कों में गड्ढे और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बरसात में जलभराव की समस्या दुकानदारों को जूझना पड़ता है। कारोबारी और स्थानीय लोग सड़क किनारे कूड़ा डाले जाने से वातावरण दूषित होने व टूटी सड़कों की शिकायत भी कर रहे हैं। नगर पालिका से कूड़ा डाले जाने पर रोक लगाने के साथ ही पेयजल के लिए वाटर कूलर और सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की मांग दुकानदार कर रहे है। टूटी सड़कों के कारण बरसात में हो जाता...