मुजफ्फर नगर, सितम्बर 10 -- सुभाषनगर कॉलोनी में करीब 20 हजार की आबादी निवास करती है, लेकिन जर्जर सड़क, सीवर लाइन व शुद्ध पेयजल के लिए ट्यूबवेल के निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में कम सफाई कर्मचारी होने के कारण नियमित सफाई नहीं हो पाती है, जिस कारण सड़क किनारे गंदगी का ढ़ेर लगने से आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। गंदगी फैलने से लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। मुख्य मार्गों पर जर्जर विद्युत लाइन के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तेज हवा चलने पर विद्युत आपूर्ति घंटो के लिए ठप हो जाती है। वहीं मंदिर के सामने रखा ट्रांसफार्मर भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है, जिससे हर समय हादसा होने का खतरा बना रहता है। जर्जर विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर बदले जाने को लेकर स्थानीय ...