मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 18 -- धनतेरस पर मुजफ्फरनगर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। त्योहार से एक दिन पहले ही बर्तन, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक और सजावटी सामान की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। शहर के प्रमुख बाजारों नई मंडी, गांधी कॉलोनी, भगत सिंह रोड, गोल मार्केट और कचहरी रोड को रंग-बिरंगी रोशनी, बंदनवार और फूलों से सजाया गया है, जिससे पूरे शहर में उत्सव का माहौल बन गया है। धनतेरस को शुभ मानते हुए लोग इस दिन बर्तन, धातु, आभूषण, और नए सामान खरीदते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन किया गया खर्च आने वाले वर्ष में घर में सुख-समृद्धि लाता है। इसी परंपरा को निभाते हुए लोग खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं। दुकानदारों ने भी त्योहार को ध्यान में रखते हुए अपनी दुकानों को विशेष रूप से सजाया है और नई-नई वैरायटी बा...