मुजफ्फर नगर, मई 4 -- जिला मुख्यालय पर झांसी रानी चौक के निकट स्थित जिला अग्निशमन विभाग पानी भरने के लिए हाइड्रेंट पंप के साथ ही फायर टेंडर व स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। यहां नियनत से दस पुलिसकर्मी कम हैं, वहीं पानी भरने के लिए पूर्व समय के हाइड्रेंट पंप जमीन में दबकर नष्ट हो चुके हैं। इस स्थिति के चलते आगजनी की बड़ी घटना होने पर फैक्ट्री एरिया व आसपास के जिलों से फायर टेंडर मंगाकर काम चलाना पड़ रहा है। वहीं, शहर की तंग सड़कों के साथ ही हर समय रहने वाला जाम भी दमकल विभाग के कोई घटना होने पर घटनास्थल पर समय से पहुंचने में बड़ी बाधा बनता है। ----- फायर फाइटर मुजफ्फरनगर। लोगों को आगजनी जैसी आपदाओं से बचाने वाला जिला अग्निशमन विभाग खुद की समस्याओं के समाधान के लिए जूझ रहा है। सीएफओ अनुराग कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिला मुख्यालय पर पांच हजा...