मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- शहर की पॉश कॉलोनी के बीच मौजूद शिवपुरी की करीब 10 हजार की आबादी विकास कार्यों से वंचित हो रही है। शिवपुरी में नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण नालियों में गंदगी जमा होने से पानी के निकासी नहीं हो पाती है, जिस कारण बरसात के समय जल भराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। वही पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है, जिस कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के जर्जर तारों के कारण बारिश यह हवा चलने पर बिजली आपूर्ति घंटे तक ठप हो जाती है, जिससे बच्चे व बुजुर्गों को उमश भरी गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है की समस्या के संबंध में बिजली विभाग को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ...