मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 19 -- शहर की प्रमुख व व्यस्ततम बाजारों में शुमार शामली रोड मार्केट इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के अभाव और बढ़ती अव्यवस्थाओं के कारण धीरे-धीरे अपनी चमक खोती जा रही है। यहां का व्यापार ठप होने की कगार पर है, जबकि दुकानदार और स्थानीय निवासी कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हो पाया है। शामली रोड पर हर रोज हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं, लेकिन बाजार में कदम रखते ही उनका सामना भीषण यातायात जाम से होता है। मुख्य सड़क पर ई-रिक्शा, टेंपो और प्राइवेट बसों की अव्यवस्थित आवाजाही से हमेशा अफरा-तफरी मची रहती है। ग्राहक जहां असुविधा के कारण बाजार आने से कतराने लगे हैं, वहीं दुकानदारों का कहना है कि व्यापार में 30 से 40 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। व्यापारियों का कहना है...