मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 25 -- मुजफ्फरनगर शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित एकता विहार कॉलोनी आज भी विकास के बुनियादी ढांचे से कोसों दूर है। करीब 10 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को हर रोज कच्ची सड़कों, जलभराव, सीवर व्यवस्था की कमी और विद्युत संकट जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। प्रशासनिक दावों और योजनाओं के बावजूद एकता विहार का हाल आज भी सुधार की राह देख रहा है। कॉलोनी की गलियों में आज भी पक्की सड़कें नहीं बनी हैं। हल्की बारिश भी यहां के निवासियों के लिए मुसीबत लेकर आती है। जगह-जगह पानी भरने से सड़कें और खाली प्लॉट तालाब में बदल जाते हैं। लोग घरों से निकलने के लिए लकड़ी के पट्टे या ईंटों का सहारा लेते हैं। निवासी बताते हैं कि जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे बरसात के कई दिनों बाद तक पानी भरा रहता है। नतीजतन मच...