मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- नगर पालिका में शामिल नयागांव मन्धेड़ा में आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव लोगों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। स्ट्रीट लाइट, सीवर लाइन और अन्य व्यवस्थाओं की कमी से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि समस्याओं का समाधान कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हो पाया। उन्होनें बताया कि स्ट्रीट लाइट न होने के कारण अंधेरा होते ही गलियां पूरी तरह अंधकार में डूब जाती हैं। ऐसे में लोगों का रात में निकलना मुश्किल हो जाता है। महिलाएं और बच्चे तो बाहर निकलने से कतराते हैं, वहीं बुजुर्गों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से भ...