मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- वकील रोड बाजार शहर के पॉश इलाके में शुमार है, यहां अधिकांश बड़े ज्वेलर्स शोरूम, ब्रांडेड रेडिमेट शोरूम, फुटवियर शोरूम के साथ ही छोटी बड़ी करीब 500 दुकानें मौजूद है। जिनसे रोजाना लगभग 2 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है और करीब 700 से अधिक परिवारों की आजीविका चलती है। वकील रोड पर रोजाना हजारों ग्राहक खरीदारी करने के लिए आते हैं। लेकिन सुविधाएं ना के बराबर होने से कारोबारियों के साथ ही ग्राहकों को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है। वकील रोड बाजार के कारोबारी काफी समय से वन वे ट्रैफिक की मांग कर रहे हैं, जिससे गौशाला रोड के साथ ही वकील रोड के कारोबारियों का कारोबार भी रफ्तार पकड़ सके। - जर्जर बिजली तार हादसों के दे रहे निमंत्रण वकील रोड के कारोबारी प्रतीक भारद्वाज का कहना है कि पॉश एरिया होने के बावजूद भी जर्जर वि...