मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों में शामिल मिमलाना रोड मार्केट इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव से जूझ रहा है। जर्जर सड़कों, जलभराव, गंदगी और बिजली की बदहाल स्थिति के कारण न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्केट में करीब 500 से अधिक दुकानें हैं, जहां रोजाना हजारों ग्राहक खरीदारी के लिए आते हैं। लेकिन बाजार की सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वाहन चालकों को गड्ढों में फंसकर दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। खासकर बारिश के मौसम में जलभराव के कारण स्थिति और भी भयावह हो जाती है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि न तो सड़क की मरम्मत की जा रही है और न ही नालियों की नियमित सफाई होती है, जिससे चारों ओर गंदगी का अंबार ल...