मुजफ्फर नगर, जून 5 -- शहर के मदनी रोड पर मेडिकल स्टोर, रेडीमेड गारमेंट्स के साथ ही रेस्टोरेंट, प्लाईवुड सहित फल सब्जी विक्रेताओं सहित करीब एक हजार दुकानें हैं। यहां प्रतिदिन एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है। इससे 3 हजार से अधिक परिवारों की आजीविका चलती है। मदनी रोड पर जलभराव और टूटी सड़कों से कारोबारियों और स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। जलभराव से मच्छरों की समस्या और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ। - अतिक्रमण के कारण कारोबार हो रहा है प्रभावित शहर का मदनी रोड हजारों दुकानें होने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहा है। दुकानों के सामने जगह-जगह लगने वाली रेहड़ी के कारण कई बार दुकानदारों व रेहड़ी वालों में मारपीट तक की नौबत आ जाती है। जिस कारण दुकानदारों ...