मुजफ्फर नगर, मई 26 -- शहर की हृदयस्थली शिवचौक के पीछे स्थित भगतसिंह रोड अतिव्यस्त व्यवसायिक क्षेत्र है, जहां एक दर्जन से अधिक बाजार हैं। इन बाजारों में पांच हजार से अधिक लोग कार्यरत हैं और यहां प्रतिदिन करीब तीन करोड़ का कारोबार होता है। इसके बावजूद यहां के व्यापारी पेयजल, पार्किंग स्थल, अतिक्रमण व स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। करोड़ों का कारोबार होने के बावजूद शिवचौक से हनुमान चौक तक करीब 700 मीटर लंबे इस अति व्यस्त व्यवसायिक मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे हैं। मुजफ्फरनगर। शहर के भगतसिंह रोड की गिनती अतिव्यस्त व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में होती है। यहां ताराचंद मार्केट, सर्राफा बाजार, कटहरा मोचियान, सब्जी मंडी, पंचमुखी, पुरानी घासमंडी, पुरानी तहसील मार्केट, दाल मंडी, मंगलसेन मार्केट, गुदड़ी ब...