मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना ब्लॉक के 60 गांवों और कस्बे की लाखों की आबादी लंबे समय से एक मिनी स्टेडियम की मांग कर रही है। खेल के मैदान के अभाव में युवा जान जोखिम में डालकर सड़कों पर दौड़ लगाने को मजबूर हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। संसाधनों की कमी के कारण क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं दबकर रह गई हैं। स्थानीय जनता का मानना है कि 'खेलो इंडिया' के इस दौर में बुढ़ाना की उपेक्षा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। स्टेडियम के निर्माण से न केवल सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी निकलेंगे। --------------- बुढ़ाना के युवाओं की हुंकार, सड़क पर दौड़ती सांसें और खेतों में दम तोड़ती प्रतिभाएं, अब तो दे दो मिनी स्टेडियम जनपद मुजफ्फरनगर का बुढ़ाना कस्बा, जो अपनी राजनीतिक उर्वरता और कृषि संपन्नता के लि...