मुजफ्फर नगर, जून 2 -- संगीत एक ऐसी कला है जो हृदय से निकलकर श्रोताओं के मन को मोह लेती है। जिले में संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं को सरकार और प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने के कारण समस्याएं आती हैं। कई प्रतिभाएं मंच नहीं मिलने से जिले में ही दम तोड़ देती हैं। संगीत प्रशिक्षण के लिए कोई अकादमी या संगीत विद्यालय नहीं है, न ही संगीत सभागार है। कलाकारों का कहना है कि अगर स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन और उचित मंच मिले तो वे अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकते हैं। -------- - शहर में संगीत सभागार नही होने के कारण युवा संगीत प्रशिक्षण से हो रहे वंचित हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान संजय त्यागी और उस्मान ने बताया कि उन लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से मांग की है कि जिले में संगीत सभागार की व्यवस्था की जाए, जहां नियमित रूप से अभ्यास और प्रस्तुतियां सं...