मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- शहर का बाग जानकीदास क्षेत्र, जहां करीब एक हजार दुकानों वाले मार्केट के साथ ही 15 हजार से अधिक की घनी आबादी वाला रिहायशी क्षेत्र भी है, विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। टूटी सड़कें और गलियों के साथ ही नियमित रूप से साफ-सफाई न होने से जहां-तहां कूड़ा फैला रहता है। हैंडपंप खराब होने से पेयजल समस्या होने के साथ ही बिजली के खंभों पर जहां-तहां लटके वाई-फाई व केबल तारों के जंजाल से हमेशा शॉर्ट सर्किट का भय रहता है। इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर स्थित नाले की सालों से सफाई न होने के कारण गंदे पानी की निकासी भी नहीं हो पाती, जिससे बरसात के समय जलभराव की बड़ी समस्या रहती है। वहीं, जनसुविधाएं और पार्किंग स्थल न होने से भी व्यापारी व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। --- बाग जानकीदास मुजफ्फरनगर। शहर के प्रसिद्ध हनुम...