मुजफ्फर नगर, सितम्बर 7 -- सोलानी नदी में बढ़ रहे जलस्तर के कारण हजारों बीघा फसल नष्ट होने से किसानों का आर्थिक रूप से काफी नुकसान हो रहा है। जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक स्तर से किसानों की मदद के लिए कोई भी राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। बाढ़ के कारण करीब 20 गांव का आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है, जिस कारण स्थानीय लोगों को गुजर बसर करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों में बाढ़ के कारण जल भराव होने से छात्र-छात्राएं भी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि खादर क्षेत्र में विकास के वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद क्षेत्र में सुध लेने वाला कोई नहीं होता है। समस्या का स्थाई समाधान न होने के कारण पहाड़ी क्षेत्र में बारिश के कारण सोलानी नदी उफान पर आ जाती है, जिससे खादर...