मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- शहर के प्रमुख मार्ग इन दिनों गड्ढों का रूप ले चुके हैं, जिससे रोज़ाना वाहन चालक और राहगीर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। जगह-जगह सड़कों पर उभरे गहरे गड्ढों की वजह से दोपहिया वाहन चालक बार-बार हादसों का शिकार हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन से ज़्यादा लोग चोटिल हो चुके हैं। शहर के व्यस्ततम मार्गों में रूड़की रोड, अंसारी रोड, बकरा मार्केट रोड, रेलवे रोड व कच्ची सड़क की हालत सबसे ज्यादा खराब है। इन सड़कों पर गड्ढों की भरमार है, और बारिश के कारण इनमें पानी भर जाता है, जिससे उनकी गहराई का अंदाज़ा लगाना और भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है की हर दिन किसी न किसी का एक्सीडेंट हो रहा है। नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्कूली बच्चों के अभ...