मुजफ्फर नगर, अगस्त 1 -- परिक्रमा मार्ग, शहर के पॉश इलाकों में से एक, जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। मुख्य सड़क पर पानी की निकासी नहीं होने से यह मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है। लोगों को मजबूरन वन वे सड़क का सहारा लेना पड़ रहा है। जलमग्न सड़क पर घास उग गई है। इस मार्ग पर श्री राम कॉलेज और वीआईपी कॉलोनी वसुंधरा स्थित है, जहां हजारों लोगों का रोजाना आवागमन होता है। बावजूद इसके विकास कार्य ठप हैं। स्थानीय लोगों ने जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की है, क्योंकि इससे कारोबार और घरों को नुकसान हो रहा है। सड़क पर जलभराव और गड्ढे विकास कार्य की पोल खोल रहे हैं। --------- जर्जर सड़क और वन वे आवागमन के कारण राहगीर हो रहे घायल शहर का परिक्रमा मार्ग व्यस्ततम मार्ग में से एक माना जाता है। परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्री राम कॉलेज में रोजाना मुजफ्फरन...