मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- नसीरपुर रोड मार्केट में 500 से अधिक दुकानें हैं, जिनमें किराना, रेडीमेड कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर समेत फल-सब्जी की दुकानें शामिल हैं। यहां रोजाना करीब 50 लाख रुपये का कारोबार होता है और एक हजार परिवारों की आजीविका चलती है। लेकिन मुख्य मार्ग जर्जर हालत में है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को हादसों का खतरा बना रहता है। मार्केट में सार्वजनिक शौचालय और वाटर कूलर नहीं हैं, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानी होती है। दुकानदारों ने प्रशासन से कई समस्याएं साझा की हैं और नसीरपुर रोड का सुनियोजित विकास कराने की मांग की है। स्थानीय निवासी भी जलभराव की समस्या से परेशान हैं। --------- - टूटी सड़क और गंदगी से निजात चाहते हैं दुकानदार नसीरपुर रोड की टूटी सड़क व गंदगी से दुकानदारों के साथ ही स्थानीय लोग भी परेशान हैं। लग...