मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- नगर पालिका में शामिल होने के बाद भी सहावली विकास से कोसों दूर है। सहावली में मौजूद नाले में गंदगी होने के कारण दुर्गंध फैलने से वातावरण दूषित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला सफाई के साथ ही नाले को कवर किए जाने को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं होने के कारण गंदगी से जीना दुश्वार हो रहा है। सीवर लाइन और पथ प्रकाश जैसी सुविधाएं भी मौजूद नहीं है। मकान नंबर आवंटित नहीं होने के कारण लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे उन्हें समय के साथ ही आर्थिक रूप से भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण सड़क किनारे गंदगी का ढेर जमा हो जाता है। नियमित साफ-सफाईं नहीं होने के कारण तालाब ने भी दलदल का रूप ले लिया है, जिस कारण कई बार तालाब में पशु ...