मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- शहर की पॉश कॉलोनी द्वारकापुरी में लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। 10 हजार की आबादी होने के बावजूद भी कॉलोनी विकास से वंचित हो रही है। मुख्य मार्ग पर जलभराव की मुख्य समस्या है, जिससे लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। बरसात के समय मुख्य मार्ग पर होने वाले जलभराव के कारण वाहनों का निकलना भी दूभर हो जाता है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं द्वारकापुरी में वर्षों पुराने जर्जर वाटर हैडटेंक से भी लोगों को हादसा होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाटर हैडटेंक के आसपास सैकड़ों घर मौजूद हैं, जिस कारण भारी बरसात में वाटर हैडटेंक से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मुख्य मार्ग पर जल भराव और जर्जर वाटर हेडटेंक के संबंध में नगर पालिका को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेक...