मुजफ्फर नगर, अप्रैल 14 -- शहर के बीचोबीच स्थित दाल मंडी मार्केट में हर रोज करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का किराना के सामान का थोक व फुटकर कारोबार होता है। सर्राफा बाजार चौराहे से मेरठ रोड तक और भगतसिंह रोड से लोहिया बाजार तक फैले इस बाजार में करीब 1400 दुकानें हैं, जिनसे छह हजार से अधिक परिवारों की आजीविका चलती है। प्रतिदिन पूरे जिले से हजारों दुकानदार व अन्य ग्राहक इस मार्केट में सामान की खरीदारी करने पहुंचते हैं, जिनके लिए यहां न तो पेयजल सुविधा व सार्वजनिक शौचालय है और न ही किसी तरक की पार्किंग व्यवस्था। अतिक्रमण से यहां की सड़कें सिकुड़ चुकी हैं और पर्याप्त साफ-सफाई व स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी यहां दरकार है। ----- समस्याओं से घिरी है दाल मंडी मार्केट मुजफ्फरनगर। शहर के बीचोबीच स्थित दाल मंडी मार्केट और उससे जुड़ी आलू मंडी...