मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- शहर के परिक्रमा मार्ग पर पॉश कॉलोनी के साथ ही कॉलेज भी मौजूद है, जहां से हर दिन हजारों लोगों का आवागमन होता है, लेकिन बीते करीब एक वर्ष सड़क पर जल भराव होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है, जिससे स्थानीय लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। स्थानीय लोग कई बार नगर पालिका और विकास प्राधिकरण को लिखित में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं होने से समस्या बद से बदतर होती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार समस्या का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया गया है, लेकिन हवा हवाई वादों के चलते लोगों को जल भराव के कारण पैदल चलने तक दुश्वार हो गया है। हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कर...