मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- भोपा रोड पर फैक्ट्रियों की दूषित हवा से के कारण लोग परेशान हैं। शांति नगर, गांधी नगर, कूकड़ा व भोपा रोड पर बसें गांव मखियाली और चांदपुर प्रदूषण से प्रभावित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की लगातार फैल रहे वायु प्रदूषण के कारण कई लोग कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। सांस लेना तक दुश्वार हो गया है। आलम यह है की फैक्ट्रीयों की चिमनी से निकलने वाले धुएं से घरों की छतों पर काली राख जमा हो जाती है। समस्या को लेकर कई बार अधिकारीयों से शिकायत कि गई लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। भोपा रोड पर मौजूद फैक्ट्रियों के आसपास बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा लगातार दूषित हो रही है। जिस कारण लोगों मे सांस लेने की दिक्कत के साथ ही अस्थमा की बीमारी भी तेजी के साथ फैल रही है। मुजफ्फरनगर में बढ़े रिकार्ड तोड़ एक्यूआई का मुख्य कार...