मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरनगर की नवनिर्मित लक्की कॉलोनी क्षेत्र में स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। कॉलोनी बिजली के पोल नहीं होने के कारण बल्लियों के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है, स्थानीय लोगों का कहना है की बारिश या हवा चलने पर बल्लियां गिर जाती है, जिस कारण बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी में बिजली के पोल लगवाए जाने को लेकर कई बार बिजली विभाग को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है। वही कॉलोनी में पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़क व खाली पड़े प्लॉट में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पथ प्रकाश की सुविधा से भी लोग वंचित हो रहे हैं, जिस कारण शाम होते ही अंधेरा छाने से आवागमन करना मुश्किल हो जाता है। जर्जर सड़क और नाला निर्माण की स्थानीय ल...