मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरनगर शहर में चन्द्रा मार्केट(कपड़ा बाजार), रोडवेज बस स्टेशन एसडी तिराहे के कारोबारी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। इस प्रमुख बाजार में रोजाना हजारों दुकानदार, ग्राहक और राहगीर पहुंचते हैं, लेकिन जलभराव, पार्किंग व शौचालयों के अलावा जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं नदारद हैं। मार्केट में समुचित तरीके से शौचालय और यूरिनल की व्यवस्था न होने से आसपास की गलियां टॉयलेट स्थल बन गई हैं। व्यापारियों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद पालिका प्रशासन द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। -- चन्द्रा मार्केट में तमाम तरह की समस्याएं व्याप्त, समाधान की मांग चन्द्रा मार्केट यानि कपड़ा बाजार में करीब 500 से अधिक दुकानें है। जहां इन दुकानों पर हजारों की संख्या कर्मचारी काम कर रहे हैं वहीं रोजाना शहर से लेकर गांवो...