मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- बुढ़ाना में हर घर जल योजना अपने मूल उद्देश्य से भटक चुकी है। एक जनकल्याणकारी योजना, प्रशासनिक लापरवाही, भ्रष्टाचार और समन्वय की कमी के कारण जनता के लिए मुसीबत बन गई है। बाजार ठप हैं, सड़कें जर्जर हैं, और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी इस मामले का तत्काल संज्ञान लें। एक उच्च-स्तरीय जांच समिति गठित कर काम की धीमी गति की जांच कराई जाए तथा दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बुढ़ाना की जनता विकास चाहती है, विनाश नहीं। इस महत्वाकांक्षी योजना को सही मायने में सफल बनाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है, ताकि लोगों को गड्ढों और धूल से मुक्ति मिले और उनके घरों तक सच में हर घर जल का सपना साकार हो सके। विकास की धूल में दबते बुढ़ाना का बाज़ार, हर घर जल योजना बनी व्यापारियों का सिरद...