मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- गहरा बाग मार्केट क्षेत्र मीनाक्षी चौक से गौरे-गरीबा तक करीब 2 किमी लंबा है। यहां 300 से अधिक दुकानें, कई स्कूल, एक डिग्री कॉलेज और 40 हजार से अधिक आबादी है। लेकिन सफाई व्यवस्था लचर है, जिससे गंदगी और जलभराव की समस्या है। मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त है और गड्ढों से आवाजाही मुश्किल होती है। नारकीय स्थिति के कारण कारोबार प्रभावित हो रहा है और ग्राहक अन्य मार्केट की ओर रुख कर रहे हैं। ---- गहरा बाग मार्केट क्षेत्र मुजफ्फरनगर। शहर का गहरा बाग मार्केट मीनाक्षी चौक से शुरू होकर गौरे-गरीबा तक जाता है, जो करीब दो किलोमीटर लंबा है। इस मार्केट क्षेत्र में जैन इंटर कॉलेज के साथ ही जैन कन्या डिग्री कॉलेज का पिछला गेट भी मौजूद है। इसके साथ ही कई निजी स्कूल भी इस क्षेत्र में हैं और नवनिर्मित खालापार थाना भी इसी क्षेत्र में स्थित है।...